Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ वार्ड 13 में सात निश्चय योजना से बनी सड़क भारी वाहनों से हुई क्षतिग्रस्त, DM से शिकायत

 

【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना से बनी सड़क भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। वाक्या प्रखण्ड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 की है , जहां ग्रामीण विकास कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा के माध्यम से मौरा - आर. ई. ओ. से धोबघट निजुआरा आर. ई. ओ. सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।


   ग्रामीणों के अनुसार, उक्त सड़क में सात निश्चय गली नाली योजना द्वारा 2 वर्ष पूर्व गली का निर्माण कराया गया, जिस पर ग्रामीण विकास कार्य विभाग झाझा के संवेदक द्वारा भारी वाहन, ट्रैक्टर, डंपर, सहित गिट्टी लदे ट्रक एवं माफियाओं द्वारा ओवरलोड अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का आवागमन कराया जा रहा है,जिसके परिणाम स्वरूप सात निश्चय योजना द्वारा निर्मित उक्त सड़क की स्थिति काफी जर्जर होते जा रही है। 


इस संदर्भ में ग्राम पंचायत राज कोल्हुआ के उपमुखिया बेबी देवी ने डीएम को आवेदन देकर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दिशा में न्याय उचित कार्रवाई की मांग की। आवेदन की प्रतिलिपि विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गिद्धौर को भी प्रेषित की गई है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ