झाझा : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल लदे गाड़ी को बोड़वा से किया जब्त

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Sushant] : झाझा थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल के जवानों ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे जन वितरण प्रणाली के 65 बोरा चावल से भरे पिकअप वाहन को बोड़वा से जब्त किया। आपको बता दें कि थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि चावल लदी एक गाड़ी बोड़वा के पास खड़ी है।
जिसके बाद एसडीएम प्रतिभा रानी को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने तुरंत टाइगर मोबाइल के जवानों को भेज दिया। हालांकि मौके से पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को टो करके झाझा थाना लाया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झाझा ने मीडिया को बताया कि इसमें जो भी लोग शामिल हैं उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

Promo

Header Ads