झाझा : तेतरिया पहाड़पुर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर किया घायल, मामला दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 19 मई 2021

झाझा : तेतरिया पहाड़पुर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर किया घायल, मामला दर्ज

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Aprajita] : बीती रात एक स्थानीय व्यक्ति को कुल्हाड़ी से प्रहार कर लहूलुहान कर घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी गई। इस संदर्भ में झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया पहाड़पुर के रहने वाले शाहनवाज अंसारी ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि जब वे अपने घर से शौच करने के लिए बाहर निकला तो राउफ अंसारी, सत्तार अंसारी, मजलूम अंसारी ने जान मारने की नीयत से पीछे से उनके सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो गए।
पीड़ित ने बताया कि तीनों नामजद ने वर्ष 2012 में मेरे पिता मुमताज अंसारी का निर्मम हत्या कर दी थी। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post Top Ad -