झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Sushant] : झाझा रेफरल अस्पताल में मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को शिविर आयोजित कर कोविड-19 का टीका दिया गया। जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 50 लोगों को टिका दिया गया जिसमे कई लोगों ने दूसरा डोज लिया।
0 टिप्पणियाँ