ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चकाई : कुआं में डूबा ढाई वर्षीय शिशु, बाल बाल बची जान

 

Chakai / चकाई (gidhaur.com Desk) :- चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरबारी गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब कुआं में डूबने से ढाई वर्षीय शिशु बाल-बाल बच गया। शिशु की पहचान बेरबारी गांव निवासी वकील ठाकुर के ढाई वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वकील ठाकुर का पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान खेलते खेलते घर के बगल स्थित कुआं में गिर गया । जब काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने बच्चे की खोजबीन करना शुरू कर दिया। खोजबीन के दौरान देखा की बच्चा कुआं में डूबा हुआ है। तब आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को कुआं से बाहर निकाला और इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को जीवित पाया और तत्क्षण उसका इलाज शुरू किया। बच्चे की डूबने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीँ, इस घटना के बाद से परिजन बेहाल है। खबर सम्प्रेषण तक शिशु की हालत सामान्य बताई जा रही है, फिलहाल शिशु इलाजरत है।


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ