जमुई : सदर अस्पताल में बनेगा 100 बेड का बाल चिकित्सा वार्ड, MLA श्रेयसी सिंह ने की पहल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 29 मई 2021

जमुई : सदर अस्पताल में बनेगा 100 बेड का बाल चिकित्सा वार्ड, MLA श्रेयसी सिंह ने की पहल

JAMUI / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बिगड़ती स्थिति को हम सभी लोगों ने देखा है और डटकर सामना भी किया है।लेकिन महामारी की चपेट में आकर कितने लोग जिंदगी की जंग हार गए।उनके प्रति हम लोग शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। जानकारी देती हुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल जमुई में शीघ्र ही सौ बेड का बाल चिकित्सा वार्ड जायेगा। देश के जाने-माने चिकित्सकों और शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है और यह बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकती है।


इसी उद्देश्य से मेरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से बाल चिकित्सा वार्ड के लिए बात भी किया गया है। वार्ड में बच्चों समेत उनके अभिभावकों की भी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात रखी गई है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बाल चिकित्सा वार्ड की अनिवार्यता को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही सदर अस्पताल में इसके संचालन के लिए सहमति भी जताया है। इस बाल चिकित्सा वार्ड का संचालन सदर अस्पताल परिसर में प्रारंभ हो जाने से विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे जिले के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला करें और जरूरत पड़ने पर ही अपने-अपने घरों से बाहर निकले। सावधानी बरतकर ही इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Health, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -