Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सामुदायिक रसोई में जारी है गरीबों को निवाला मिलने का कारवां, सीओ कर रही मोनिटरिंग

Gidhaur / गिद्धौर ( धनंजय कुमार 'आमोद') :- आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा गिद्धौर के साईं सेन्टर में संचालित सामुदायिक रसोई में गरीबों को निवाला मिलने का कारवां जारी है। इसी क्रम में लगातार स्थानीय मजदूर, निर्धन, निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की संभावित समस्या से निजात मिल गयी है। वहीं, गिद्धौर साईं सेन्टर में संचालित सामुदायिक रसोई की मॉनिटरिंग कर रही अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने रविवार को उक्त रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान किचन कार्य में लगे कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये गए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गुणवता की भी बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद इस दौरान अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने अपनी उपस्थिति में सैंकड़ों मजदूरों, गरीबों व गरीब बच्चों को भोजन करवाया। 

सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करते अंचलाधिकारी  ◆ gidhaur.com

रसोई के नियमित संचालन को लेकर प्रतिबध्द अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि स्वच्छता के साथ साथ कोविड के मानकों का पालन करते हुए रसोई का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित होने के बाद से रिक्शाचालक, पल्लेदारी करने वाले व आश्रयहीन लोगों के समक्ष भारी समस्या खड़ी हो गई है। इनके समक्ष ना सिर्फ रोजी रोजगार बल्कि पेट भरने तक की परेशानी है। सामुदायिक रसोई में इन्हें भरपेट व सन्तोषजनक भोजन प्राप्त हो रहा है। वहीँ, बीते दिनों रसोई में सामने आई हंगामे की बात का खंडन करते हुए सीओ सुश्री रीता कुमारी ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता से लेकर साफ-साफ तक पूरा प्रबन्ध कराया गया है, ताकि सरकार की पहल को वास्तविकता का रूप मिल सके। 

इस मौके पर राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिंह, कर्मचारी संजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ