अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui) : प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित मुख्य मार्ग में मकान के सटे गड्ढे खोद दिये जाने से पडोसी का मकान की छत व दीवार क्रेक हो गया है।जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी मंजू देवी पति भोला प्रसाद ने लिखित आवेदन देकर चंद्रदीप में न्याय की गुहार लगाई है।
पीडित महिला ने बताया कि मेरा पहले से तीन मंजिला मकान बना हुआ है। मेरे पड़ोसी अशोक साव द्वारा बगैर सूचना के मेरे दीवार के सटे गड्ढे खोद दिये जाने से मेरा छत व दीवार में दरार पड़ गई है जो कभी भी गिर सकता है। जबकि उस मकान में 20 वर्षो से परिवार सहित रह रहीं हूँ। महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति जबरन मेरा मकान को ध्वस्त करना चाहता है।उन्होंने चंद्रदीप थाना व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Social Plugin