खैरा बाजार में नहीं दिखा लॉकडाउन का असर, खुले दुकानों में पटी रही भीड़
Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाऊन के तीसरे दिन शुक्रवार को खैरा बाजार में मानो कोरोना संक्रमण खत्म हो गया, जबकि कोरोना संक्रमण के प्रत्येक दिन दर्जनभर से भी अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, फिर भी लोग चेतने का नाम नहीं ले रहे। सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन में प्रत्येक दिन आवश्यक वस्तुओं की ही दुकान खोलने की है लेकिन बाजार में प्रत्येक दिन सभी दुकाने कपड़ा, बर्तन, जूता, चप्पल, सोना, चांदी एवं श्रृंगार की दुकान खुल रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा महा संक्रमण के चेन को दौड़ने के लिए पूरे सुबह में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भी लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि थाना से सटे एक सौ गज की दूरी पर बाजार है और प्रत्येक दिन बाजारों में सभी दुकानों पर भीड़ लगी रहती है लेकिन प्रशासन के लोग अनजान बने हुए हैं। सड़कों पर प्रत्येक दिन की तरह ऑटो बाइक एवं चार पहिया वाहन एवं दुकानदार प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। इधर, जब 12:00 बजे के बाद मनरेगा कनीय अभियंता आनंद बाजपेयी पुलिस अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार निकले और बाजार को बंद कराएं एक तरफ प्रशासन बाजार को बंद कराते गए और दूसरी तरफ दुकानदार दिल खोलकर समान बेचते नजर आए।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #LockDown, #GidhaurDotCom