Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : गरीब परिवार के बीच सूखा राशन का वितरण, समग्र सेवा ने उठाया बीड़ा

 


Jamui/ जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- स्वयंसेवी संस्था समग्र सेवा , पीएचएफ ओर समुदाय के सहयोग से बरहट प्रखंड के भुदानपुरी, कियाजोर, तेजाचक, बिसनपुर, लखैय , भागलपुरा , पाड़ो , इत्यादि 132 अति जरूरतमंद परिवार को सुखा राशन का वितरण किया गया। वैश्विक महामारी , लॉकडाउन की स्थिति के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थितियों व परिस्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। खासकर के दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार के बीच आर्थिक के साथ~साथ राशन की समस्या उत्पन्न होने के कारण एक और जहां काम की कमी हुई है तो दूसरी ओर जो प्रवासी मजदूर थे वो भी पुनः लौट कर घर वापस आने लगे हैं। ऐसे में उन परिवार के सामने अपने और अपने परिवार को वैश्विक महामारी से सुरक्षित रखने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हालत भी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है । ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए संस्था समग्र सेवा ने अपनी पूरी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए बरहट प्रखंड के भुदानपुरी, कियाजोर, तेजाचक,बिसनपुर, लखैय , भागलपुरा , पाड़ो , इत्यादि 132 अति जरूरतमंद परिवार विकलांग, बीमार, वयोवृद्ध, गर्भवती माता, धात्री माता, बिना राशन कार्ड वाले, अनाथ व एकल बच्चे को चिन्हित कर सुखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । जिसमें चावल, दाल ,चना ,चूड़ा, आटा ,सरसों तेल, नमक ,साबुन, ओर मास्क आदि दिया गया। साथ ही साथ प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर समग्र सेवा के कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर जा कर राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो आगे जी जारी रहेगा।

इस कार्य में समग्र सेवा की पूरी टीम सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी तन्मयता एवं श्रद्धा के साथ कार्य कर रहे हैं, ताकि जिला में कोई परिवार अनाज के अभाव में भूखा नहीं रहेगा। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #LockDown, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ