Aliganj / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने लाकॅडाउन की घोषणा कर दी है। लोगों को सतर्क व सावधान रहने के लिए हर लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए बाध्य किया जा रहा है। लेकिन अलीगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं है। शनिवार को प्रखंड के सोनखार मध्य विधालय में अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले के लिए शिविर लगाकर वैक्सीन दिया जा रहा है।जहां रजिटेशन के साथ वैक्सीन दिया जा रहा है। जहां ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रहती है और लोगो को इसके लिए दिन भर भीड़ लगी रहती है। जहां लोग कोरोना जैसे भयावह बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन देने केन्द्र पर जा रहे हैं।लेकिन यहा विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नही किया गया है, जिससे जहां बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गयी है। तो कही थोड़ी सी चूक ता लापरवाह भीड़ कहीं वैक्सीन पर भी भारी न पड़ जाय। लोगों ने सिविल सर्जन जमुई व प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ई. अलीगंज को टीकाकरण केन्द्र पर भीड़ न लगे तथा शोसल डिसटेनसिग को ध्यान में रखते हुए वैकसीनेशन की व्यवस्था कराने की मांग की है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #CoronaVaccination, #GidhaurDotCom