Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव सह पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के युवा वार्ड सदस्य डब्लू पंडित ने मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ए एन एम रेशमा कुमारी पंडित के देख रेख में कोविशील्ड का पहला डोज लिया ।
इस अवसर पर उन्होंने गिद्धौर प्रखंड के कुल 8 पंचायतों के 91 वार्ड सदस्यों से कोरोना का असरदार टीका लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रखंड भर के सम्मानित वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में बिहार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए वार्ड के हर नागरिक में जागरूकता को फैलाएं, जिस तरह से आप वोट के समय घर घर जाकर के वोट को मांगते हैं उसी तरह घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके ।
मौके पर दर्जनों ग्रामीण व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
Social Plugin