Jhajha / झाझा. (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड अंतर्गत चांय पंचायत के साव टोला में ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग आकर 22 वर्षीय विवाहिता सुनीता कुमारी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।मामला चाय पंचायत के वार्ड नंबर 6 का है, जहां विवाहिता 15 दिनों पहले ही अपने मायके आई हुई थी। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि मृतिका का ससुराल जमनीपुर कैराकादो है, जहां लगभग एक महीने से सुनीता को ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था । इतना ही नहीं मृतिका के पति शंटू साव का नाजायज संबंध उसकी भाभी के साथ था, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी किया गया। मृतिका की मां ने बताया कि सुनीता कुमारी के द्वारा ससुराल वालों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो ससुराल वालों ने उसका नंबर अपने मोबाइल में ब्लैक लिस्टेड कर दिया था । जिसकी वजह से लगातार सुनीता तनाव में रह रही थी और आखिरकार उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। परिजनों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी ससुराल वालों या मृतिका के पति ने एक बार कॉल तक नहीं किया और ना ही ससुराल से कोई यहां पहुंचा। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।झाझा एसआई विजय कुमार यादव और एएसआई विजय कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jhajha, #Crime, #GidhaurDotCom