Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला में लॉक डाउन का पालन करवाने को लेकर प्रशासन सख्त, बाजार में निकाला पैदल मार्च

 



सिमुलतला/जमुई (Simultala/Jamui) | मुकेश कुमार [इनपुट : सोनू कुमार | Edited by: Shubham Mishra] : सूबे में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन सख्त है।जिसका असर जमुई जिले के सिमुलतला में भी देखने को मिला।जहां जमुई अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी के आदेशानुसार आई. आर.ओ विभाग के कनीय अभियंता शंकर प्रसाद यादव को,सिमुलतला के लोगों को लाॅकडाउन का अनुपालन कराने हेतु दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया।वहीं शनिवार को नियुक्त होने के बाद श्री यादव एवं सिमुलतला थाना के अवर निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा अपने दल-बल के साथ सिमुलतला बाज़ार में पैदल मार्च करते हुए बंद पड़े दुकानों का भी मुआयना किया एवं राहगीरों से घर में रहने की अपील की।इस दरम्यान सड़क पर वाहन चलाने वालों के ,ई-पास,मास्क, हेलमेट एवं गाड़ी के अन्य कागजातों की बारीकी से जांच करते हुए सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन के नियम को समझाया गया।उक्त अवसर पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती भी देखी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ