अलीगंज बाजार से बाईक की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

 


Aliganj/ अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र में इन दिनों बाईक व वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय है। लगातार बाईक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह दस बजे अलीगंज बाजार स्थित अस्पताल के समीप एक किराना दुकान के सामने से खड़ी ब्लैक रंग की कलर हीरो होंडा स्पेलेनडर बाईक की चोरी कर अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है। पीडित विनय कुमार ने बताया कि अपने घर चिहूटिया से अलीगंज बाजार सुबह घरेलू समान खरीदने के लिए आया था और बाईक सड़क किनारे लगाकर समान खरीद रहा था। तभी कुछ ही देर में समान लेकर अपने बाईक के पास आया तो देखा वहां से बाईक गायब है। तभी पीडित ने बाजार में इधर -उधर काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है। चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर बाईक न बीआर -27-एच-5071 स्पेलेनडर हीरो की चोरी होने की सूचना दर्ज कराया है। 

बता दें, अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बाईक व वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय है। रूक-रूककर फिल्मी अंदाज में सरेआम चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है। बीते 11 मई को अलीगंज बाजार स्थित हिताची एटीएम के समीप से सोनखार गांव निवासी रंजीत कुमार की न्यू पल्सर बाईक की चोरी कर लिया गया था, जो सीसीटीवी कैमरा में चोरों के सारे कारनामें कैद हो गया था। लेकिन फिर भी पुलिस आज तक इस मामले का उदभेदन नही कर सकी है। दो सप्ताह के बाद चोरों ने दुसरी घटना का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। बता दें बीते 29 मार्च की रात को इस्लामनगर प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग किनारे एक घर के समीप लगे स्कारपियो की चोरी कर ली गई थी। चार महीने पहले भी पलसाबूजूरग गांव से घरों समीप लगे दो बाईक की चोरी सुप्ता2 अवस्था में चोरी कर लिया गया था, जिसका आज तक कोई सुराग पता नही चल सका है।

इधर, चोरी की घटना लगातार होने से अलीगंज प्रखंड  वासियों में काफी भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads