Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर, दवा दुकानों का लिया जायजा, दिए निर्देश

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- वरीय उप समाहर्ता भारती राज, एवं औषधि निरीक्षक केके शर्मा बुधवार को खैरा पहुंचे और दवा दुकानों में छापेमारी की। ड्रग इंस्पेक्टर के खैरा पहुंचने की सूचना पाते ही बाजार स्थित अधिकतर दवा दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानों का शटर गिरा कर फरार हो गए। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने बाजार स्थित कई दवा दुकानों का जायजा भी लिया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दवा दुकानों की जांच की जा रही है। एक दवा दुकान में कागजात नहीं पाए जाने की स्थिति में उसे बंद करने का निर्देश दिया गया है तथा कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में दवा की कालाबाजारी रोकने को लेकर यह अभियान चलाया गया है। दवा दुकानदार को उचित दाम पर दवा बेचनी है और दूकान में दवा भी विभाग के निर्देशानुसार ही रखना है। दवा की कालाबाजारी करने कि कहीं से भी शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Inspection, #GidhaurDotCom

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ