Khaira / खैरा :- खैरा थाना पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को मंगलवार की देर रात में पकड़ लिया। पुलिस को यह सूचना मिली थी की चोरी-छिपे ट्रैक्टर क्यूल नदी घाट से बालू लादकर खैरा की ओर जा रहा था। खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार ने उसे पकड़ लिया। टेक्टर मालिक गणेश सिंह के विरुद्ध बालू उत्खनन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । बता दें कि चोरी-छिपे नरियाना परसा बड़ीबाग एवं भौड घाट से भी बालू का रोज अवैध उठाव होता है । बावजूद इसके सरकारी प्रतिबंध और स्थानीय पुलिस प्रशासन की चौकसी के बाद भी ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर कुछ मानने को तैयार नहीं है।
वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom