अलीगंज : बालड़ा गांव में अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बिजली पोल गिरा, आपूर्ति बाधित

 

Aliiganj News / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- प्रखंड क्षेत्र के दरखा पंचायत के वालडा गांव में रविवार की रात्रि एक अनियंत्रित वाहन ने बिजली पोल में ठोकर मार दी, जिससे पोल टूटकर जमीन पर गिर गया।और रात से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीण शंकर यादव, मिश्री महतो , अयोध्या महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सुप्ता अवस्था में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से बिजली पोल गिर गया। जब तक आस पास के लोग जागे तब तक वाहन भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटों से ग्रामीण अंधेरे में हैं, और खासकर इस भीषण गर्मी में पानी के लिए ञाहिमाम हैं। ग्रामीण बताते हैं कि इस भीषण गर्मी में चापाकल फेल हो गया है और समरसेबुल के भरोसे ही ग्रामीणों की प्यास बुझती है। एकाएक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से ग्रामीणों की पीने पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने विद्युत सहायक अभियंता को अविलंब पोल व तार लगाने की मांग की है, ताकि इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी नहीं हो। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे दो पोल लग जाने के बाद यह समस्या से निजात मिल सकती है।ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर समस्या दूर करने की मांग की है। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj, #Electricity, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads