Breaking News

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश से दंडवत करते हुए दस माह में पहुंचे खैरा, देवघर तक का तय करना है सफ़र


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

 उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा गांव निवासी संजय गुप्ता उर्फ फक्कड़ बाबा दस महीने से लगातार कष्टि देते हुए देवघर जा रहे हैं । फक्कड़ बाबा बलिया से दंडवत देते हुए जमीन पर लेट से हुए रविवार की देर शाम में खैरा पहुंचे । खैरा मंदिर में रात भर विश्राम करने के बाद फक्कड़ बाबा फिर जमीन पर लेटते हुए देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। फक्कड़ बाबा के साथ उनके सहयोगी के रुप में उपेंद्र नाथ तिवारी भी है । यह फक्कड़ बाबा के साथ रहकर उनकी देखभाल तथा उनके खाने-पीने का इंतजाम करते हैं । उपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि फक्कड़ बाबा उत्तर प्रदेश से दंडवत देते हुए देवघर जाने का प्रण किया था। उसके बाद लगातार दस महीने से फक्कड़ बाबा जमीन के सहारे देखते हुए देवघर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 600 किलोमीटर चलने के बाद खैर आप पहुंचे हैं । यहां पर रात भर विश्राम करने के बाद दोनों होते हुए देवघर जाएंगे देवघर पहुंचने के बाद भोले बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद फिर वह वापस अपने घर उत्तर प्रदेश लौट जाएंगे । उन्होंने कहा कि जमीन पर लेटते हुए देवघर जाना काफी कठिन काम है । बावजूद इसके फक्कड़ बाबा ने जो प्रेम लिया  था । उसका निर्वहन करते हुए वह कष्टी  देते हुए देवघर तक जाएंगे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ