खैरा की सड़कों पर लॉकडाउन का पालन कराने उतरे प्रशासनिक पदाधिकारी, दिखी सख़्ती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 17 मई 2021

खैरा की सड़कों पर लॉकडाउन का पालन कराने उतरे प्रशासनिक पदाधिकारी, दिखी सख़्ती

 


Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

कोरोना संक्रमण को लेकर  खैरा  के प्रशासनिक पदाधिकारी दिन-रात तत्पर हैं। सोमवार को 11 बजते ही प्रशासनिक पदाधिकारी ने पूरे काफिले के साथ खैरा बाजार में पैदल मार्च किया। जिन जिन दुकानें खुली थी उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई ।  दुकानदारों से अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा एवं खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ए. के. आजाद,  सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आप लोग अपनी अपनी दुकानें को समय के अनुसार  खोले  एवं बंद करें । प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जवानों का पैदल मार्च  खैरा चौक से हाई स्कूल मोड़ तक गई और खैरा शिवालय मंदिर के पास पदाधिकारियों ने वाहन चालकों को रोकते हुए हिदायत दिया गया कि 11:00 बजे के बाद सड़क पर कोई भी वाहन पर प्रतिबंध है। इस नियम का पालन नहीं करने वाले दंड के भागी होंगे। पश्चात यह गस्ती दल  दुकानों एवं वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि 11:00 बजे के बाद घर से नहीं निकले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते चलें कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रोज-रोज चेतावनी के बावजूद भी समय पर दुकानदारों के द्वारा दुकान बंद नहीं की जाती है, जबकि लॉकडाउन के प्रारंभिक समय से ही खैरा के कई दुकानों को सील किया गया था।  इसी प्रकार गोपालपुर बाजार, गरही  बाजार, एवं कुरबाटाँड़ में सक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #LockDown, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -