Barahat/ बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- बरहट प्रशासन के प्रयास और लोगों की जागरूकता अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका परिणाम है कि अब प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आने लगी है।
जानकारी के अनुसार, जिला स्वास्थ समिति के द्वारा सोमवार को प्रखंड भर में 9 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई। इसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम ने कहा कि सरकारी प्रयास और लोगों की जागरूकता की वजह से संक्रमित मरीज में कमी आई है। एक्टिव मरीज की संख्या में कमी है जबकि रिकवर होने की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। लोग इसी तरह गाइडलाइन का पालन करते रहे ताकि इस महामारी पर हम लोग जीत हासिल कर सके।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #CoronaVirus, #GidhaurDotCom