Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ग्रामीण इलाके में भी लोग बडे पैमाने पर संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच के बाद दर्जन भर से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के द्वारा संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पूरे सुबे में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिले में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. इसके बावजूद लॉकडाउन के सातवें दिन खैरा बाजार में स्थानीय दुकानदार एवं वाहन चालक प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते नजर आये. इसे लेकर बुधवार को खैरा शिवालय के समीप पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया। इसे लेकर अवर निरीक्षक ऐके आजाद के अगुवाई में पुलिस पदाधिकारियों ने घंटो अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने आने जाने वाले लोगों से पास की मांग की गई। पास दिखाने वाले लोगों को जाने दिया गया, जबकि पास नहीं दिखाने वाले लोगों को वापस भेज दिया गया। इस दौरान वैसे लोग जो बाजार में इधर-उधर घूम रहे थे, उनके साथ पुलिस के द्वारा सख्ती किया गया। इस दौरान ग्यारह बजे के बाद सड़क पर चलने वाले वाहन चालको एवं बाइक चालकों को रोककर उन्हें हिदायत दिया गया कि अगले दिन से 11:00 बजे के बाद से सड़क पर नहीं चले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #LockDown, #GidhaurDotCom
Social Plugin