Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कन्या मध्य विद्यालय परिसर में 90 लोगों को दिया गया कोविड का टीका, दिखा उत्साह

 


Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-


कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की उम्मीदें अब टीकाकरण पर ही केंद्रित है।  केंद्र सरकार द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की अनुमति देने के बाद जमुई जिले के कई नवपदस्थापित के केन्द्रों पर टीकाकरण का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में गिद्धौर स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में 90 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इस दौरान लोगों ने कोविड नियमों का पालन किया।

केयर इण्डिया के सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीम में से उक्त विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर 90 लोगों को टीका दिया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगामी दिनों में भी पंजीकृत युवाओं को टीका दिया जाएगा।  

इधर, टीकाकरण को लेकर युवा उत्साहित दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ