झाझा : शनिवार को मिले 3 नए कोरोना संक्रमित, अस्पताल प्रशासन ने होम आइसोलेशन में भेजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 15 मई 2021

झाझा : शनिवार को मिले 3 नए कोरोना संक्रमित, अस्पताल प्रशासन ने होम आइसोलेशन में भेजा

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) | सोनू कुमार [Edited by: Sushant] : कोरोना संक्रमण के दूसरे स्टेज में एक बार फिर झाझा में शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ 3 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जाने से फिर एक बार पूरे प्रखंड में बीमारी को लेकर लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते हुए झाझा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में 289 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें एंटीजन के माध्यम से 219 सैंपल लिया गया और आरटीपीसी के माध्यम से 50 लोगों का जांच किया गया जिसमें 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों की पहचान होते ही तुरंत उक्त 3 संक्रमितों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, ताकि वायरस और अधिक लोगों में न फैल सके.

वहीं सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान शुरू कर दी गई है. ताकि संपर्क में आने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जा सके. अस्पताल प्रबंधक ने लोगों से फिर एक बार अपील किया कि कोरोना से संबंधित लक्षण अगर महसूस किया जाए तो तुरंत अस्पताल में पहुंचकर कोरोना टेस्ट करवा लें.

Post Top Ad -