खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) | प्रह्लाद कुमार [Edited by: Sushant] : प्रखंड क्षेत्र में कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव-गांव में जाकर टीकाकरण (Vaccination) अभियान चला रही है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रासबिहारी तिवारी की देख-रेख में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान को लेकर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के अलावे आदर्श मध्य विद्यालय खैरा में टीकाकरण के लिए कैंप लगाए गए थे।
कैंप में 45 वर्ष एवं 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को कोविड का प्रथम एवं दूसरा टीका का डोज़ दिया गया। वहीं 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 210 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 45 से 60 वर्ष के लोगों को हेल्थ केयर वर्कर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। इस मौके पर डॉ. रास बिहारी तिवारी, डॉ. पवन कुमार, बसीएम मोहम्मद सोहराब अली सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Social Plugin