खैरा : वाहन जांच में 18 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) : खैरा पुलिस ने गुरुवार को एक मोटरसाइकिल से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने फतेहपुर गांव के समीप से शराब को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान जब एक अपाचे मोटरसाइकिल (बीआर 46 एच 6276) की तलाशी ली गई, जिसमें से इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जबकि भिमाइन गांव से दो बोरा महुआ भी बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान तस्कर फरार होने में कामयाब रहा, पर उसकी पहचान की जा रही है और मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते बुधवार को भी पुलिस ने 700 बोतल विदेशी शराब बरामद किया था।

Promo

Header Ads