प्रखंड के मोहनपुर खेल मैदान पर एटुजेड कलासेज के संचालक सुरज कुमार सिन्हा के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में सोनखार ने सगमा टीम को 24 रन से हराकर शील्ड पर कब्जा कर विजेता बना। शनिवार को मोहनपुर खेल मैदान पर फाइनल मुकाबले में सोनखार की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया । वहीं, जबाब में उतरी सगमा की टीम ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अंततः प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का विजेता बनकर सोनखार की टीम ने शील्ड पर कब्जा कर विजेता बना।वहीं, ए टु जेड कलासेज की ओर से सभी खिलाडियों को ड्रेस देकर संचालक सुरज कुमार सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं, विजेता व उपविजेता टीम को मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव एवं सुरज कुमार सिन्हा के द्वारा शील्ड व मेडल देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया। मौके पर सोनू कुमार, रविरंजन, प्रमोद कुमार, मो. मंजर, अजित कुमार, लालू यादव के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग व खेल प्रेमी मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Sports, #GidhaurDotCom
Social Plugin