Gidhaur/गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-
शराब कारोबारी के फन कुचलने के लिए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में गिद्धौर पुलिस ने सख्त कदम इख़्तियार कर लिया है। इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांव से गिद्धौर पुलिस ने देर रात्रि शराब अधिनियम मामला के एक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तार युवक |
मामले की जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि, गिद्धौर थाना कांड संख्या 116/017 का अभियुक्त सुधीर मिस्त्री के 30 वर्षीय पुत्र बच्चन शर्मा को गंगरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम धारा 272, 273 के तहत मामला दर्ज था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को कोविड जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Police, #Gidhaur Dot Com
0 टिप्पणियाँ