BARAHAT / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड मुख्यालय में कार्य सुलभ करने के लिए नेट कनेक्टीविटी से सुदृढ़ करने की दिशा में रविवार को प्रखंड कार्यालय में भारत नेट (वाईफाई) परियोजना का उद्घाटन किया गया। भारत नेट का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ रणधीर प्रसाद एवं दिल्ली वाइफाई मैनेजर हितेश कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कर लाइव किया। मौके पर बीडीओ श्री चंदन कुमार ने कहा केंद्र सरकार ने सभी कार्यालयों को नेट कनेक्टीविटी से जोड़ने का निर्णय लिया है। कार्यालयों में दुरुस्त नेटवर्क सुविधा नहीं रहने के कारण ऑनलाइन कार्य संपन्न करने में परेशानी होती थी। अब समस्याओं से कर्मियों को मुक्ति मिलेगी। समय पर कार्य भी निष्पादित होगा। हर पंचायत भी कार्यालयों इस सुविधा बहुत जल्द सुसज्जित होगी। वही बीडीओ कार्यालय के साथ सीओ कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय, एग्रीकल्चर कार्यालय व मनरेगा कार्यालय में वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया गया। मौके पर वाईफाई मैनेजर हितेश कुमार ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार भारतनेट परियोजना लेकर आई है। इसके तहत केंद्र सरकार हर गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना चाहती है। इसके पीछे मकसद यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिग और इंटरनेट, वाईफाई हॉट स्पॉट की अन्य सुविधाएं आसानी से मिले।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ रणधीर प्रसाद, दिल्ली वाइफाई मैनेजर हितेश कुमार, झारखंड वाईफाई असिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार, दिनेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार आदि समेत भारत नेट के कर्मी मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #DigitalIndia, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ