Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा ) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंधौरा गांव में एक किसान के धान के पूंज में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई।
जानकारी के अनुसार्, रविवार की दोपहर बंधौरा काली मंदिर के समीप किसान जितेन्द्र रावत के धान की पूंज थी जिसमें तकरीबन 10 हजार की मात्रा में पुआल संग्रहित थे। अनुष्ठान स्थल के समीप की यह घटना बताई जा रही है।
पीड़ित कृषक जीतेन्द्र रावत ने बताया कि रविवार की दोपहर अचानक उनके पूंज में आग लगने की शोर सराबा सुनकर ग्रामीण दौडे, खलियान के समीप पहुंचे तो पाया कि धान की पूंज में आग लगी है।
वहीँ, ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
0 टिप्पणियाँ