बरहट : वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण बाधित, निराश लौटे लोग
Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में अब खासा उत्साह नजर आ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर खोले गए टीकाकरण केंद्रों पर लोग कोविड वैक्सीन लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बुधवार को प्रखंड स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कटौना में टीका लेने के लिए दर्जनों लोग पहुंचे लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गया । उनके चेहरे पर उदासी छा गई। लोग कड़ी धूप में घंटों इंतजार कर घर लौट गए। बताया जाता है कि कोविड वैक्सीन कमी के कारण फिलहाल टीकाकरण का कार्य मलयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जा रहा है। जैसे ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगा, सभी पंचायतों में टीकाकरण के कार्य शुरू हो जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
No comments