Barahat/बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- मलयपुर पुलिस ने 6 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के कोलहुवा केवाल के रोहित मांझी के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की उक्त गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ उक्त गांव पहुंच संदिग्ध व्यक्ति से तलाशी लेना शुरू कर दिये । जांच उपरांत युवक के समीप से 6लीटर देसी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस युवक को अपने कब्जे में कर थाना ले आई और उससे पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ