अलीगंज : नाईट कर्फ्यू का पालन करवाने सड़क पर उतरा प्रशासन, चला जन जागरूकता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

अलीगंज : नाईट कर्फ्यू का पालन करवाने सड़क पर उतरा प्रशासन, चला जन जागरूकता अभियान

 


Aliganj / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- देश के साथ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस की दुसरी लहर की रोकथाम के लिए सीएम नीतिश कुमार के द्वारा जारी किये गये नियमों का शत प्रतिशत पालन हो इसको लेकर अलीगंज बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार , चन्द्रदीप थानाधयक्ष आशीष कुमार ने नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में सोमवार की देर संध्या घुम-घुमकर दुकानदारों से सरकार के निर्देशानुसार समय पर अपने दुकानों को बंद करने की अपील की।


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा किमास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग जरूर करें, ताकि लोग एक दूसरे को देख स्वयं मास्क लगा सकें। तभी आप अपने सुरक्षा के साथ समाज को भी सुरक्षित रख सकते हैं।अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लोग अक्षरशःनियम का पालन करें। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। थानाधयक्ष आशीष कुमार ने दुकानदारों को समय पर दुकान खोलने व बंद करने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना ने फिर से एक बार दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग अकाराण घुमते नजर आएंगे उनसे खासकर अपील है कि वे इस विपत्ति की बेला में खुद सुरक्षित होकर एक दुसरे को मदद करें, और जरुरी कार्य को लेकर ही घरों से बाहर निकले तथा मास्क का नियमित उपयोग करें।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj , #Police, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -