खैरा : सड़क पर उतरा प्रशासन, चला विशेष रोको-टोको अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

खैरा : सड़क पर उतरा प्रशासन, चला विशेष रोको-टोको अभियान

 


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के बाद पदाधिकारियों ने जिले के मुख्य सड़कों पर उतरकर विशेष रोको टोको अभियान चलाया. इस दौरान पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में विशेष मास्क जांच कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुर्माना भी वसूल किया. खैरा बाजार स्थित हाई स्कूल चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, अवर निरीक्षक ऐके आजाद के नेतृत्व में रोको-टोको अभियान चलाया गया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों के बीच मास्क पहनने को लेकर उन्हें जागरूक किया गया तथा बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई. रोको-टोको अभियान के दौरान पदाधिकारियों का बाजार में अचानक अभियान चलाए जाने से दुकानदार, वाहन चालक सहित आम लोगों में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पदाधिकारियों ने लोगों तथा दुकानदारों से कोविड वैक्सीन लगाए जाने की भी बात कही. दूसरी ओर जनसामान्य से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनकर ही सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन करने की गुजारिश की. इस दौरान जनसामान्य से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया. उल्लेखनीय है कि जिले भर में मास्क जांच अभियान के लिए सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसे लेकर सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में भी जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावा सभी वाहनों के परिचालन में भी क्षमता के अनुरूप सामाजिक दूरी को बनाकर यात्रियों को बैठने के लिए अभियान चलाए जाने की बात भी कही गई है. पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करवाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. आम लोगों लोग भी अपने अपने परिवार एवं समाज के साथ देश की हिफाजत के लिए मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करें. मौके पर अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Post Top Ad -