सिमुलतला : हस्तलिखित पोस्टर चिपकाने से क्षेत्र में दहशत, थानाध्यक्ष बोले- होगी जांच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

सिमुलतला : हस्तलिखित पोस्टर चिपकाने से क्षेत्र में दहशत, थानाध्यक्ष बोले- होगी जांच


 Simultala News / सिमुलतला (प्रीतम कुमार सिंह) :-

गुरुवार की रात्रि को सिमुलतला थानाक्षेत्र के टेलवा बाज़ार में कथाकथित माओवादियों के द्वारा भ्रष्ट मुखिया, कर्मचारी, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, जमीन दलाल सावधान, गरीब हो या अमीर जो करेगा गलत काम उसे मिलेगा कड़ी सजा। अब जनता के बीच किए जाएंगे बड़े से बड़े जमीन के फैसले आदि  हस्तलिखित दो पोस्टर चिस्पा कर बाज़ार में भय का माहौल देखा जा रहा है। पोस्टर में निवेदक मिंदू दा और शालिनी दीदी के नाम से हैं। पोस्टर चिस्पाने की जानकारी मिलते ही सिमुलतला पुलिस दलबल के साथ शुक्रवार कि सुबह पोस्टर को उखाड़ कर थाना लेे आई। आमलोगों में चर्चा है कि पंचायती चुनाव को लेकर शरारती तत्वों के द्वारा  इस प्रकार कि घटना को अंजाम दिया गया है। खैर पुलिसिया जांच के बाद मामले से पर्दा उठेगा। पोस्टर बाज़ार के कामदेव बरनवाल के दुकान के दीवाल पर जबकि दूसरा इमामबाड़ा स्थित सुनील बरनवाल के दुकान के दीवाल पर चिस्पाय गया है। बहुत दिनों के बाद माओवादियों द्वारा क्षेत्र में पोस्टर चस्पाने की घटना से भय कि लकीर लोगों के चेहरे में स्पष्ट देखी जा रही है। बताते चलें कि पांच वर्ष पूर्व भी टेलवा बाजार हाल्ट में ठीक पंचायती चुनाव के पूर्व पोस्टर बैनर चिसपाया गया था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा यह शरारती तत्वों का काम है पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

Post Top Ad