सोनो(सिंटू कुमार) थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के कुशल नेतृत्व में बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते दो सोनालिका ट्रैक्टर को अलग अलग जगहों से जप्त किया।बरनर नदी के बलथर घाट से एक ट्रैक्टर और वहीं दूसरा ट्रैक्टर औरेया घाट से जप्त किया गया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सुचना मिली कि वरनार नदी घाट से अवैध रूप से बालू ढुलाई की जा रही है।
सुचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ढुलाई कर रहे दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर सोनो थाना लाया गया।जप्त बाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि बालू माफियाओं और शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मौके पर एसआई सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ