खैरा : गिद्धेश्वर जंगल में लगी आग, कीमती वृक्षों की हो रही हानि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 अप्रैल 2021

खैरा : गिद्धेश्वर जंगल में लगी आग, कीमती वृक्षों की हो रही हानि

 


Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- खैरा गिद्धेश्वर के पहाड़ी क्षेत्रों में बदमाशों द्वारा जंगल में आग लगाने की घटना से कीमती वृक्षों का रोज-रोज भारी नुकसान हो रहा है। बदमाशों द्वारा इस प्रकार की हरकत गिद्धेश्वर जंगल के विभिन्न घाटों में कई दिनों से जारी है। नौलक्खा गढ़ से पश्चिम एवं टिकवे घाट आदि प्रमुख है आग लगने से जंगल में कीमती वृक्ष सखुआ गमहार आम महुआ एबं लिप्ट्स को भारी नुकसान हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रकार की अधिकांश घटनाएं महुआ चुनने वाले एवं लकड़ी काटने वाले किया करते हैं, जबकि जंगल के विभिन्न क्षेत्रों की रक्षा के लिए वंनरक्षी भी रहते हैं । इस प्रकार की घटनाएं प्रायः मार्च-अप्रैल एवं मई महीने में होती है। पहाड़ के किनारे बसे लोगों का मानना है कि आग लगने की इस प्रकार हुई घटना से नए-नए पौधे जलकर राख हो जाते हैं । इससे पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha

 


Post Top Ad -