अलीगंज : पत्रकार मनोज राय के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित, दी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

अलीगंज : पत्रकार मनोज राय के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित, दी श्रद्धांजलि

 


Aliganj / अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :

जदयू  किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की  अध्यक्षता  में एक शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा के दौरान सोनो के प्रखंड रिपोर्टर मनोज राय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया गया। सर्वप्रथम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के साथ शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। शोक प्रकट करते हुए जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि मनोज राय जी के निधन से जमुई जिले के पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है। मेरी गहरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है ।भगवान उनकी आत्मा की शांति प्रदान करे । वहीं वरिष्ठ साथी राजेंद्र महतो ने कहा कि मनोज बाबू जन पक्षधर पत्रकारिता के लिए याद किए जायेंगे । जदयू नेता हरिओम कुशवाहा ने कहा कि  मनोज राय के निधन को जमुई जिला के लिए बड़ा नुकसान है । वहीं, युवा नेता मो. परवेज मुशर्रफ ने कहा कि मनोज बाबू एक सच्चे पत्रकार व सज्जन इंसान थे। वो पिछले कई दशक से मौलिक मुद्दा को ,जनता से जुड़े सवालों को बड़े ही अच्छे तरीके से अपने समाचार पत्र में उठाते रहे। इस मौके पर पंकज कुमार , एवम् अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Homage, #GidhaurDotCom

Post Top Ad