गिद्धौर : महुली में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को ले 251 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

गिद्धौर : महुली में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को ले 251 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

Gidhaur/गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-  गिद्धौर के महुली में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महुली गांव वासियों द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा गिद्धौर बजार होते हुए नगर भ्रमण कर क्षेत्र वासियों को सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।  

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु ◆ gidhaur.com
बजरंगबली मंदिर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा में 251 कुंआरी कन्याओं ने सर पर कलश ले नगर भ्रमण करते हुए गिद्धौर के दुर्गा मंदिर उलाय नदी घाट की यात्रा कर पवित्र जल व पूजन सामग्री को इकट्ठा किया। यज्ञ को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा। वहीं, नगर भ्रमण के दौरान समाजसेवी अमरेन्द्र कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की शुख समृद्धि व खुशहाली के लिए यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। पुरी नियम - निष्ठा व विद्वान पंडितों के देखरेख में वेद मंत्रोचार के साथ बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा यहां कराया जा रहा है। वहीं, इस धार्मिक आयोजन को ले क्षेत्र के लोग उत्साहित है। इधर, अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते नजर आए।

Post Top Ad -