गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम :
भगवान भोलेनाथ की आराधना का महाशिवरात्रि आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है। गिद्धौर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई। लोगों ने नियमपूर्वक पूजा-आराधना की।
परंपरानुसार हर साल बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर परिसर से शिव बारात की झांकी निकाली जाती रही है। इसमें कलाकार विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर हिस्सा लेते हैं। यह झांकी गिद्धौर के रास्तों से होकर पंचमन्दिर पहुंचती है, जहाँ कई रस्म अदायगी की जाती है। इसके बाद पुनः ग्राम भ्रमण करते हुए बारात वापस बूढ़ा नाथ मंदिर पहुंचती है और इसका समापन होता है।
इस वर्ष शिव बारात झांकी को लेकर बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर महाशिवरात्रि आयोजन समिति के डब्लू रावत ने gidhaur.com को जानकारी दी कि कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए झांकी की अनुमति नही मिली है। ऐसे में झांकी नहीं निकाली जाएगी।
Social Plugin