【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】 :-
गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी (Gidhaur BDO Raghavendra Tripathi) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी रिता कुमारी (C O Rita Kumari) , थानाध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी नंदन कुमार आस्तिक (Manrega PO Nandan Kumar Astik), चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य गण ने भाग लिया।
शांति समिति की बैठक में शामिल अधिकारी |
बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यगण |
जिला प्रशासन (District Administration) के आदेशोप्रांत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच हुए इस बैठक में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली समारोह का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे डीजे पर पाबंदी, हुड़दंगों पर कार्रवाई की भी बात कही गयी।
मौके पर पंचायत सचिव हरिनन्दन प्रसाद मेहता, सेवा पंचायत में सरपंच बीरेन्द्र शर्मा,पूर्वी गुगुलडीह सरपंच बहादुर यादव, सत्यनारायण यादव, तकनीकी सहायक पिंकू कुमार, पंचायत समिति सेवा-2 नरेश यादव, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा , प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत साव, कोल्हुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र कन्नौजिया आदि मौजूद थे ।
Social Plugin