गिद्धौऱ BDO ने की शांति समिति की बैठक, होली को लेकर दिशा-निर्देश जारी

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】 :-

गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी (Gidhaur BDO Raghavendra Tripathi) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी रिता कुमारी (C O Rita Kumari) , थानाध्यक्ष आशीष कुमार,  कार्यक्रम पदाधिकारी नंदन कुमार आस्तिक (Manrega PO Nandan Kumar Astik), चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व  पंचायत समिति सदस्य गण ने भाग लिया। 

शांति समिति की बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि होली (Holi) आपसी भाईचारे का पर्व है। वहीं, बैठक में मौजूद अधिकारियों को बीडीओ श्री त्रिपाठी ने शांति व सौहार्द वातावरण में होली मनाये जाने को लेकर कोविड 19 के प्रतिरक्षण हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की।
अपने सम्बोधन में प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी (Block Head Shambhu Keshari) ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की बात कही। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार (Gidhaur SHO Ashish Kumar) ने कहा कि होली में मादक पदार्थों का सेवन करने शराब पीने और शराब बेचने, असामाजिकता फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, साथ ही इसके सख्ती से पालन करने को लेकर गश्ती दल को भी निर्देश दिए हैं। 
बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यगण

जिला प्रशासन (District Administration) के आदेशोप्रांत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच हुए इस बैठक में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होली समारोह का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे डीजे पर पाबंदी, हुड़दंगों पर कार्रवाई की भी बात कही गयी।

मौके पर पंचायत सचिव हरिनन्दन प्रसाद मेहता, सेवा पंचायत में सरपंच बीरेन्द्र शर्मा,पूर्वी  गुगुलडीह सरपंच बहादुर यादव,  सत्यनारायण यादव, तकनीकी सहायक पिंकू कुमार, पंचायत समिति सेवा-2 नरेश यादव, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा , प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा,  भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत साव, कोल्हुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र कन्नौजिया आदि मौजूद थे ।


Promo

Header Ads