ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा : धमना के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में परिवार को मिला PMJJB योजना का लाभ

     [ न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

 जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत धमना गांव स्थित दक्षिण  बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से एक लाभुक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया। शाखा प्रबंधक अंकेश कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि भुनेश्वर गोस्वामी के पुत्र विजय गोस्वामी के निधनोप्रांत उक्त योजना के तहत दो लाख रुपए की राशि का लाभ मृतक विजय गोस्वामी के पुत्र को दिया जा रहा है । 

मृतक के पुत्र के साथ शाखा प्रबन्धक

दरअसल, बीते महीने 34 वर्षीय विजय गोस्वामी जी बीमारी से ग्रस्त थे, उन्होंने अपने से धमना के दक्षिण ग्रामीण बैंक की शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा के तहत दो लाख रुपए का इंशोरेंस करवाया था, जो उसके निधन के बाद उनके पुत्र अजीत कुमार, अजय कुमार, एवं राजा राय  को  शाखा प्रबन्धक अंकेश कुमार द्वारा प्रदान की गई।   वही,  शाखा प्रबंधक अंकेश कुमार ने शाखा में आए हुए सभी खाताधारकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का  लाभ लेने के  लिए  पंजीकरण  कराने  की  अपील की है।  मौके पर बैंक कर्मी रामकृष्ण विश्वकर्मा, सलीम कुजूर, निवास  कुमार, मधु कुमारी, चौकीदार टीको यादव आदि मौजूद थे।


Input : अभिलाष कुमार, धमना।

#Jhajha, #Banking, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ