जमुई (Jamui) : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (DM Avnish Kumar Singh) ने कहा कि आए दिन आम जनों को विद्युत प्रमंडल से प्राप्त विद्युत विपत्र की राशि से शिकायत रहती है. आम जनता की इस समस्या के समाधान के लिए जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. विद्युत विपत्रों से संबंधित समस्या के समाधान के लिए डीटीओ कुमार अनुज को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि वे प्रत्येक गुरुवार को दिन के 11 बजे से कार्यालय कक्ष में विद्युत विपत्रों से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे. इस निर्धारित दिवस को कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल के पदाधिकारी या कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.
0 टिप्पणियाँ