ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, दीवार पर लगेगी फोटो

जमुई (Jamui) : ड्यूटी के समय स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. ऐसे भगोड़े शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने  अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं. विभाग ने निर्देश दिया है कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों की फोटो, मोबाइल नंबर के साथ फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से विद्यालय के बरामदे पर प्रदर्शित करनी होगी, ताकि विद्यालय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों के संबंध में जानकारी मिल सके.

दरअसल विद्यालय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसे में ड्यूटी से गायब रहने के बावजूद शिक्षक विभागीय कार्यवाही की जद में आने से बच जाते हैं. प्रधान सचिव के शेष कार्य पदाधिकारी के विभागीय निर्देश के आलोक में जीपीओ प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा जमुई सीमा कुमारी ने सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानों को 7 मार्च तक स्कूल में कार्यरत शिक्षकों से संबंधित जानकारी, फोटो, मोबाइल नंबर सहित फ्लेक्स में छपवा के बरामदे में प्रमुख स्थान पर लगाने का निर्देश दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ