गिद्धौऱ के दो नौनिहाल काराटेबाजी में हुए सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 मार्च 2021

गिद्धौऱ के दो नौनिहाल काराटेबाजी में हुए सम्मानित


[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव निवासी बीरेन्द्र कुमार के पुत्र एवं पुत्री ने बिहार कप कराटे चैंपियनशिप में कामयाबी हासिल की है।

जानकारी के अनुसार, गिद्धौर पीएचसी में ईएमटी के रूप में कार्यरत बीरेन्द्र कुमार के पुत्र विशाल राज, एवं पुत्री संजना शर्मा कराटेबाजी में गहरी रुचि रखते हैं।   पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित हुए बिहार कराटे कप चैंपियनशिप में उन्हें यह सम्मान हासिल हुआ है। जमुई के बुद्धा मार्शल आर्ट कराटे एकेडमी के महासचिव मुकेश कुमार साव एवं एमआइए के डायरेक्टर पल्लवी श्रीवास्तव एवं बिहार के आयोजन कोषाध्यक्ष सूरज, इंडियन आर्मी कराटे कोच सावन आदि ने संयुक्त रूप से इन्हें सम्मानित किया।

इधर, इन नौनिहालों के इस उपलब्धि पर स्थानीय ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने बधाई प्रेषित की है। वहीं, पुत्र विशाल राज एवं पुत्री संजना शर्मा ने प्राप्त कौशल का श्रेय अपने ट्रेनर व माता-पिता को दिया है। यहां यह बता दें, इसके पूर्व भी उक्त दोनों नौनिहालों को बेहतरीन कराटेबाजी के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।

Post Top Ad -