बरहट : होली पर्व लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, शराब पीने वाले पहुंचेगे हवालात

 


Barahat News / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-

बरहट थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद की अध्यक्षता में एवं बीडीओ चंदन कुमार की उपस्थिति में हुई। मौके पर बीडीओ चंदन कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। पर्व को सभी एक साथ मिलकर शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से विशेष ध्यान देने की अपील की। सीओ रणधीर प्रसाद ने संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि होली पर्व सामाजिक समरसता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन को सहयोग करें एवं मिलजुलकर पर्व का आनंद लें। बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने कहा कि होली का त्यौहार एक दूसरे से मिलने जुलने का महान पर्व है। होली पर में किसी भी जगह अश्लील गाना, डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 का अनुपालन करते हुए इस त्यौहार को आप सभी लोग मनाए।पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती जाएगी। शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। शराब पीने वाले सीधे हवालात पहुंचाए जाएंगे। इस मौके पर एसआइ मुकेश कुमार सिंह, मलयपुर पंचायत की सरपंच रेखा देवी, पाड़ो सरपंच मनोज कुमार साह, उपमुखिया उदय कुमार रावत,  गुड़िया देवी सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Promo

Header Ads