खैरा : अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में तीन पर FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 20 मार्च 2021

खैरा : अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में तीन पर FIR दर्ज

 


KHAIRA / खैरा (न्यूज़ डेस्क) :-



बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि तितु साव के पुत्र मुन्ना साव तेलियाडीह  नीम नवादा 14378 एवं सुगदेव साव के पुत्र महेश साव तेलियाडीह नीम  नवादा जिनके ऊपर बिजली विभाग का बकाया 18143 , रायपुरा पंचायत के परमानंद रावत के पुत्र टिंकू  रावत पर 5 एचपी  मोटर से गेहूं पिसाई कर रहे थे, उनके ऊपर 148134 रुपया का जुर्माना कर लाइन काट दिया गया। वे अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। जांच दल के द्वारा तार को काटकर जब्त कर लिया गया और तीनों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad -