【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बिहार सरकार (Govt. of Bihar) के सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित कुशल युवा प्रोग्राम (Kushal Yuva Program) के लिए गिद्धौऱ प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए कौशल विकास केंद्र (BSDC) का निरीक्षण डीएसएम सतीश पटेल (DSM Satish Patel) ने किया।
केंद्र पर डीएसएम व कर्मी |
इस दौरान केंद्र में कोऑर्डिनेटर के तौर पर मौजूद चुनचुन यादव से सेंटर संचालन एवं पंजीकृत प्रशिक्षणप्राप्तकर्ताओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही मानकों के अनुरूप सेंटर के बेहतरीन दिशा में संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं, सेंटर के साफ-सफाई के अलावा तकनीकी बिंदु समेत से आधारभूत संरचनाओं को अपडेट रखने की बात कही। मौके पर एल एफ निरंजन कुमार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ