सिमुलतला : स्कूली बच्चों ने पढ़ा CM नीतीश कुमार का संदेश, बिहार दिवस की बताई महत्वता

 

Simultala / सिमुलतला (प्रीतम कुमार सिंह) :- बिहार दिवस के अवसर पर सरकार के आदेशानुसार कोरोन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण विद्यालय में सांस्कृतिक के अलावा कोई अन्य कार्यक्रम का आयोजन पर रोक के बाद बिहार दिवस को सिमुलतला क्षेत्र में सादगी ढंग से मनाया गया। क्षेत्र के सभी विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जारी किया गया संदेश बच्चो ने क्लास में पढ़ा। संकुल समन्वयक रूपेश कुमार पंडित ने बताया कि दिवस के दिन विद्यालय अन्य दिनों की तरह खुला रहा। मुख्यमंत्री के संदेश संकुल के सभी विद्यालय में बच्चों के द्वारा पढ़ा गया। इस दौरान सभी विद्यालय के प्रधान के साथ शिक्षक अपने - अपने विद्यालय में उपस्थित थे।


वहीं, सिमुलतला क्षेत्र में बिहार दिवस का मिलाजुला माहौल नजर आया।




Edited by : Abhishek Kr. Jha



Promo

Header Ads