खैरा : घनबेरिया चौक के निकट ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 22 मार्च 2021

खैरा : घनबेरिया चौक के निकट ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत

 


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- खैरा- गरही मुख्यमार्ग स्थित घनबेरिया चौक के निकट बड़ी बाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार में एक ट्रक से 75 वर्षीय घनबेरिया गांव निवासी मूसो साव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त मृतक का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। मृतक अपने घर से अपनी पुत्री के यहां जाने के लिए आहले सुबह 4:00 बजे निकले और चंद्रपुर टोला की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से एक ट्रक जो तेज रफ्तार में आ रहा था जिससे उक्त वृद्ध कुचले गए । इस घटना से उनके शरीर का पूरा अंग क्षत-विक्षत हो गया। इस घटना के बाद मृतक के शव को स्थानीय एक-दो व्यक्तियों ने देखा, जिससे पहचान कर उसके घर तक इस खबर को पहुंचाया। देखते ही देखते घनबेरिया गांव के सैकड़ों लोग वहां एकत्रित हो गए । मृतक अपने पीछे दो पुत्र रामचंद्र साव एवं हरी साव समेत एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

 

Edited by : Abhishek Kr. Jha 


#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom



Post Top Ad